व्हाट्सप्प पर मिलेगी कोरोना संक्रमण की जानकारी: ओडिशा
ओडिशा सरकार ने आज व्हाट्सएप के जरिए से कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में खबर प्रसारित करना शुरू कर दिया. सूत्रों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बारे में और राज्य सरकार द्वारा इसके काबू के लिए किए जा रहे साधनो के बारे में नई खबर हासिल करने के लिए लोग व्हाट्सएप नंबर 9337929000 पर बस ‘हाय’ लिखकर भेजें.
कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी खबर एक अन्य मोबाइल फोन एप्लीकेशन ‘ओडिशा कोविड डैशबोर्ड’ के माध्यम से भी हासिल की जा सकती है. इस एप को प्ले स्टोर, एप स्टोर और एएसएचबओएआरडी.ओडीआईएसएचए.जीओवी.आईएन से डाउनलोड किया जा सकता है.
RANJANA