व्हाट्सप्प ने मैसेज फॉरवर्ड करने के नियम में किया बदलाव
वॉट्सऐप ने बार-बार अग्रेषित संदेश को केवल एक चैट पर भेजने की समय-सीमा तय कर दी है. इस दौरान ऐप ने यह फैसला कोरोना वायरस से जुड़ी गुमराह करने वाली जानकारियों को रोकने लिए लिया है. पांच या उससे ज़्यादा बार फॉरवर्ड किए जानें वाले मैसेज पर वॉट्सऐप ‘frequently forwaded’ (बार-बार अग्रेषित) संदेश का टैग लगा देता था, जो कि मैसेज के साथ दिखाई देता है. परंतु अब इस समय-सीमा को घटा दिया है और मैसेज केवल एक चैट पर फॉरवर्ड किया जा सकेगा.
विश्व स्तर पर वॉट्सऐप ने यह नियम आज से लागू कर दिया है. सिर्फ यह नहीं वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे फॉरवर्डेड मैसेज को वेरिफाई किया जा सके. वॉट्सऐप के नवीनतम अद्यतन में कहा गया कि अब frequently forwaded messages को एक समय पर सिर्फ एक चैट पर ही भेजा जा सकेगा. वॉट्सऐप पर फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज के साथ उपर की ओर डबल टिक दिखेगा. वॉट्सऐप का कहना है कि पहले फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को सिर्फ 5 लोगों को भेजने की सीमा तय करने के बाद फॉरवर्ड मैसेज शेयर होने में 25% की कमी आई है.
RANJANA