व्हाट्सप्प डार्क मोड फीचर को मिला एक और कलर ऑप्शन
इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सप्प के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर एक नया अपडेट दिया गया है। इसके अंतर्गत डार्क मोड के लिए सॉलिड कलर का उचित चयन मुहैया कराया गया है। इस विकल्प का प्रयोग ऐप के लाइट बैकग्राउंड को बदलने के लिए किया जाएगा। आपको बरता दे यह 2.20.60 बीटा वर्जन है। यदि आप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम यूजर हैं तो आप भी इस अपडेट को इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे पहले भी ऐप के बीटा वर्जन में ही 6 सॉलिड कलर मुहैया कराए गए थे। फिलहाल यह एक अस्थाई वर्जन है और इसमें बग्स होने की भी अनुमान है।
RANJANA