व्यापार करने में सरलता ने नागरिकों के जीवन को बेहतर बना दिया है: पीएम मोदी
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘व्यापार करने में सरलता ने नागरिकों के जीवन को बेहतर बना दिया है। निश्चित रूप से हमने इस मामले में छलांग लगाई है और हमारे निरंतर प्रयासों ने लगातार तीसरे वर्ष दुनिया के शीर्ष दस बेहतर होती अर्थव्यवस्था में हमें स्थान दिलाया है।
शीर्ष 50 की रैंकिंग हासिल करने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है। वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला था तब भारत, ईरान और युगांडा से भी नीचे 142वें स्थान पर था। लेकिन उसके बाद से सरकार ने अच्छे कदम उठाते हुए कई साहसी सुधार किए हैं, विशेष रूप से कारोबार शुरू करने में सहजता और कॉरपोरेट टैक्स दर में कटौती।
POSTED BY
RANJANA