वोट डालने के बाद नितिन गडकरी ने दिया बयान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ‘रिकॉर्डतोड़ जीत’ के साथ महाराष्ट्र में एक बार फिर सरकार बनाएगा. तो वहीँ नागपुर में सुबह जल्दी मतदान करने वाले गडकरी ने कहा कि लोग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़णवीस की अगुवाई वाली सरकार के पांच साल के कामकाज के आधार पर मतदान करेंगे.
वहीँ मतदान के बाद गडकरी ने आगे कहा ”बीजेपी-शिवसेना को रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल होगी और फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.” उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘नोटा’ लोकतंत्र में अच्छा विकल्प नहीं है.
POSTED BY : KRITIKA