वोटिंग के बाद बबीता फोगाट ने दिया बयान
महिला रेसलर बबीता फोगाट हरियाणा की दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं. बता दे सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद बबीता ने कहा कि अगर वह विधायक चुनी जाती हैं तो खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी. वहीँ बबीता फोगाट ने भिवानी जिले में अपने पिता महावीर फोगाट और बहन गीता फोगाट के साथ वोट डाला.
तो वहीँ बबीता फोगाट बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारी गई 12 महिलाओं में से एक हैं. आगे बबीता ने कहा, ”चुनाव जीतने पर मेरी प्राथमिकता राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की होगी.” साथ ही बता दे बबीता ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया था.
POSTED BY : KRITIKA