वैदिक आचार्य शुरू करेंगे अनुष्ठान: राम मंदिर निर्माण
दिल्ली व हरिद्वार से आए वैदिक आचार्य अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि में रामलला के स्थान बदलाव को लेकर सोमवार को प्रात: अनुष्ठान का श्रीगणेश करेंगे। बता दे इस अनुष्ठान में कारसेवकपुरम स्थित वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव मिश्र सहित अन्य आचार्यगण भी शामिल होंगे। यह अनुष्ठान गर्भगृह व रामलला के लिए निर्मित अस्थाई मंदिर दोनों में एक साथ आरम्भ होगा। इस अनुष्ठान के 27 मार्च तक चलने वाले प्रथम तीन दिवस में भूमि शुद्धीकरण एवं प्रतिष्ठापन के अलावा नये स्थान पर वैदिक रीति से देवता के पधारने के लिए प्रार्थना की जाएगी। शेष तीन दिवस में स्थानीय आचार्य स्थान की जागृति का अनुष्ठान पूर्ण कर हवन करेंगे।
RANJANA