वैज्ञानिक ने घर पर बनाया कोरोना अलार्म सिस्टम: वाराणसी
बनारस की गलियां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनी हुई हैं. पुलिस के काफी कोशिश के बाद भी इन गलियों में निरन्तर लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. इसी बीच एक युवा ने अपने घर के बाहर एक अलार्म सिस्टम फिट कर दिया है. इस अलार्म सिस्टम के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन वाले सीधे पुलिस थाने में नजर आएंगे.
बनारस के श्याम चौरसिया ने इस अलार्म सिस्टम को बनाकर तैयार किया है. ये घर में रखे हुए तकनीकी सामान से बनाया गया है. इस सिस्टम के पास जाते ही यह जोर की आवाज में अलार्म बजाता है, साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में फोन भी कर देता है. जिसके द्वारा पुलिस वालों को पता चल जाता है कि यहां लॉक डाउन का नियम तोड़ा जा रहा है और पुलिस वहां बड़ी आसानी से पहुंच सकती है. बता दे इस सिस्टम का नाम स्मार्ट सोशल डिस्टेंस अलार्म रखा गया है. जिसके अंदर सेंसर फिट किया गया है, यह लगभग 10 मीटर के आसपास का इलाका कवर करता है. इस सिस्टम में लगे सेंसर के द्वारा 1 से अधिक लोग एक साथ संपर्क में आते हैं
RANJANA