वैज्ञानिकों ने 222 करोड़ साल पुराने क्रेटर का उठाया पर्दा

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी क्षेत्र में उल्कापिंड के गिरने से बने एक क्रेटर की निर्माण अवधि के रहस्य का वैज्ञानिकों ने राज खोला है। उन्होंने बताया लगभग 222 करोड़ साल पहले इस क्रेटर का निर्माण हुआ।

शोधकर्ताओं ने इसके निर्माण की सटीक अवधि का पता लगाने के लिए साइट पर खनिजों में ‘शॉक रीक्रिस्टलाइजेशन’ के सुबूत खोजे और उनका विश्लेषण किया। इसमें उल्कापिंड जिक्रोन और मोनाजाइट जैसी सामग्रियों की संरचना को बदल देता है।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *