वैज्ञानिकों ने सिलिकॉन चिप से तैयार किया कृत्रिम न्यूरॉन
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कृत्रिम न्यूरॉन तैयार किया है। सिलिकॉन चिप के रूप में तैयार इस न्यूरॉन से हार्ट अटैक,अल्जाइमर्स का इलाज किया जा सकेगा। इसका प्रयोग शरीर में इम्प्लांट की जाने वाली मेडिकल डिवाइस में किया जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बनाने के लिए बहुत ही बलवान् माइक्रो-प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा। इंसान के शरीर में करोड़ों न्यूरॉन पाए जाते हैं, जिनका काम दिमाग़ से जानकारी का आदान-प्रदान और छानबीन करना करना है।
POSTED BY
RANJANA