वैज्ञानिकों ने विकसित की सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल बैटरी
वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक पॉलीमर से एक सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल बैटरी बनाई है, जो परंपरागत बैटरी की तुलना में ज्यादा पावर सेव करती है। आगे इसे सेंसर की तरह विकसित किया जाएगा ताकि यह मानव की त्वचा से चिपक कर धड़कन की निरीक्षण करने में सहायक हो।
यह स्मार्टवॉच जैसे पहनने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट में बड़ी और कठोर बैट्री इस्तेमाल होती है। इनमें पावर बैकअप भी काफी कम होता है। सूत्रों के अनुसार, अभी तक हमारे पास ऐसी बैट्री नहीं थी, जो हमारे शरीर के अनुसार स्ट्रेच हो सके और मुड़ सके। हम ऐसे इलेक्ट्रानिक्स बना पाए, जिसे लोग आराम से पहन सकते हैं। इस नई खोज ने चीजों का आसान बना दिया है।
RANJANA