वैज्ञानिकों ने रद्दी अखबारों से तैयार किया बायो एथेनॉल
वैज्ञानिकों ने रद्दी अखबारों, फोटो कॉपी व लिखी उत्तरपुस्तिकाओं से बायो एथेनॉल बनाकर तैयार किया है। वह भी इकोफ्रेंडली तरीके से बिना कैमिकल का प्रयोग किए। इन रद्दी कागज से ईंधन बनाने का तरीका खोज निकालने के बाद महंगे होते पेट्रोलियम पदार्थों के लफड़े से भी मुक्ति मिल जाएगी साथ ही देश दुनिया में इकट्ठा होकर कचरा बन रही रद्दी का भी सही निपटान हो सकेगा।
बता दे बायो एथेनॉल बनाने के शोध काे करने में एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिकों को करीब तीन साल का समय लग गया। इसमें अब उन्हें सफलता मिली है।
POSTED BY
RANJANA