वैज्ञानिकों ने तैयार किया अनोखा फेस मास्क: गुजरात
सीएसएमसीआरआई के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय ढूंढ़ लिया है। इस दौरान केंद्रीय नमक एवं समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान गुजरात भावनगर के वैज्ञानिकों ने ऐसा फेस मास्क बनाकर तैयार किया है। जिसके संपर्क में आते ही कोरोना वायरस का संक्रमण अपने आप ही विनष्ट हो जाता है।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि संशोधित पॉलीसल्फोन मैटेरियल से बनाये गए मास्क की बाहरी छिद्रयुक्त परत खास सामग्री से तैयार की गई है। इसमें पृथक-पृथक तरह की परतों का उपयोग किया गया है। यह 150 माइक्रोमीटर मोटा है। यह मास्क 60 नैनोमीटर या उससे ज्यादा किसी भी वायरस को समाप्त कर सकता है। यह डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और कर्मचारियों के लिए ऑक्सीजन के समरूप होगा। इसी के साथ ही यह मास्क धुलने में आसान और इसका दोबारा से इस्तेमाल क्र सकेंगे, बता दे इसकी कीमत 50 रुपये तक होगी। ऐसे में वैज्ञानिक स्वीकृति मिलते ही इसे क़ानूनी रुप से इस्तेमाल के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
RANJANA