वैज्ञानिकों ने तैयार किया हर्बल सैनेटरी पैड फ्लोरिश
पूरे देश में आज भी सैनिटरी पैड को प्रयोग करने के बाद अधिकतर ऐसी महिलाएं हैं, जो पैड को खुले में फेंक देती हैं. जिसके कारण से पर्यावरण दोषयुक्त होता है. इसी दौरान सैनेटरी पैड के बोझ को कम करने के वैज्ञानिकों ने हर्बल सैनेटरी पैड फ्लोरिश का आविष्कार किया है.
आपको बता दे हर्बल सैनेटरी पैड फ्लोरिश जल्द ही फर्टिलाइजर में बदल जाएगा. जबकि पॉलीमर से बने हुए सैनेटरी पैड सालों तक ऐसे ही पड़े रहते हैं. हर्बल सैनेटरी पैड फ्लोरिश को न्यूजीलैंड में प्रयोग किया जाने लगा है. इस हर्बल सैनटरी पैड की कीमत भी बाजार में उपलब्ध पॉलीमर से बने हुए सैनटरी पैड जितनी ही बताई जा रही है.
POSTED BY
RANJANA