वैज्ञानिकों ने इजाद की लकवाग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए नई तकनीक,जाने
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा माइक्रोस्कोप विकसित किया है, जो मस्तिष्क के ऊतकों की इमेजिंग में सुधार कर सकता है तो वहीँ इसके जरिये पैरालिसिस यानी लकवे के मरीजों का बेहतर उपचार खोजने में मदद मिल सकती है। आपको बता दे इस माइक्रोस्कोप को मेसोएसपीआइएमएस (मेसोस्केल स्लेक्टिव प्लान-इल्यूमिनेशन माइक्रोस्कोप) के नाम से जाना जाता है। यह अध्ययन नेचर मेथड्स नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
आपको यह भी बता दे कि यह माइक्रोस्कोप एक मिनट से भी कम समय में मस्तिष्क के ऊतकों में अलग-अलग न्यूरॉन्स की इमेजिंग कर सकता है, जो मनुष्य के बालों से भी पांच गुना पतली होती है। इसका अर्थ है कि इस माइक्रोस्कोप के जरिये की गई इमेजिंग अन्य उपकरणों द्वारा की गई इमेजिंग के मुकाबले काफी स्पष्ट होती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस माइक्रोस्कोप के जरिये शरीर के हर छोटे अंग की थ्री-डी संरचना बनाई जा सकती है।
जर्नल नेचर मेथड्स में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि शोधकर्ताओं ने लकवे के मरीज और नशे की लत के शिकार लोग अक्सर गतिहीन हो जाते हैं। तो वहीँ सही जांच और उपचार से लकवाग्रस्त मरीज ठीक हो सकते हैं। ऐसे लोगों के मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड का शोधकर्ताओं ने मेसोएसपीएमआइएस के जरिये अध्ययन किया। इस दौरान शोधकर्ताओं को उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले।