चांदी के सिंहासन पर आसीन हुए रामलला: आयोध्या
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए अयोध्या में रामलला नवरात्र के पहले दिन त्रिपाल से निकलकर बुलेटप्रूफ अस्थाई मंदिर में आसीन हो गए। बता दे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी, सीएम योगी आदित्यनाथ व संत-महंतों की मौजूदगी में स्थानांतरण का कार्य पूरा हुआ। वही, सीएम योगी ने रामलला की पूजन और आरती में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है। शीघ्र ही भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने 11 लाख रुपए का चेक भी रामलला को भेंट किया। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित वैकल्पिक गर्भगृह में रामलला को आसीन कर दिया गया।
RANJANA