वेस्टइंडीज का हुआ सूपड़ा साफ, 2-0 से जीत हासिल की भारत ने
पहली पारी के आधार पर भारत ने 299 रनों की और स्कोर किया. तोह वही भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली.
वेस्टइंडीज के आंकड़ों मे देखा जाए तो-
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए शमारह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया.
भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट में 2-0 के अंतर से धूल चटा दी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर चल रही भारतीय टीम को विराट कोहली ने बतौर कप्तान 28 टेस्ट मैच जिता दिए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी भारत ने जीत लिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 257 से अपने नाम किया। इस दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है.