वुमन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में काश्वी ने एक पारी में झटके 10 विकेट: चंडीगढ़
16 साल की काश्वी गौतम ने वुमन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश की पारी के सभी 10 विकेट हासिल कर लिए, वनडे फॉरमेट में ऐसा करने वाली वे इकलौती महिला और दुनिया की दूसरी बॉलर हैं। काश्वी की गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 161 रनों के विशाल अंतर से हराया। काश्वी ने अपने इस रिकॉर्ड स्पेल में एक हैट्रिक भी ली।
RANJANA