विस्फोट मामले में मुख्य आरोपित हाजी कुतुबुद्दीन के करीबियों पर पुलिस की हुई पैनी नजर
कुशीनगर के बैरागीपट्टी गांव स्थित मस्जिद में हुए विस्फोट मामले में मुख्य आरोपित हाजी कुतुबुद्दीन के करीबियों पर पुलिस की नजरे टिकी है। इस बीच पुलिस हाजी के दो करीबियों को हिरासत में ले थाने ले गई। दोनों से थाने में पुलिस की पूछताछ जारी थी।
बता दे घटना के बाद से ही गांव बैरागीपट्टी को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां बेहद सचेत हैं। पूछताछ में गिरफ्तार मौलाना अजीमुद्दीन से मिली जानकारी के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की नजर कुतुबुद्दीन व इस कर्तव्य में लिप्त दूसरे आरोपितों पर टिकीं हैं। पुलिस की नजर अब उन लोगों पर है, जिनसे हाजी के करीबी रिश्ते रहे हैं। बताया जा रहा कि गांव में रह रहे बिरादरी के अधिकांश युवकों में हाजी की गहरी पैठ है।
POSTED BY
RANJANA