विस्थापित कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और वेदना को समझें सरकारें: उपराष्ट्रपति नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि दशकों से विस्थापित कश्मीरी पंडितों को उनकी जन्मभूमि में वापस पुनर्वास करने की अपेक्षा को सरकारों को संवेदना पूर्वक समझना चाहिए।
इस दौरान कश्मीरी पंडितों के सुरक्षित पुनर्वास में कश्मीर की जनता से सकारात्मक पहल करने की अपील करते हुए नायडू ने कहा कि ये सम्पूर्ण देश और विशेषकर कश्मीरी जनता का नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वे उस भूमि के सपूतों को उनके लौटने पर सुरक्षा प्रदान करें, जो भारत के पड़ोसी द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और हिंसा के कारण अपने ही घरों से निर्वासित कर दिए गए।
RANJANA