विश्व बर्दाश्त नहीं कर सकता कोरोना संकट में युवा पीढ़ी को गंवा देना: गुतेरस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के दौर में जवानों को रूढ़िवादी बनाए जाने का संकट बढ़ गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी संस्था इन युवाओं के क्रोध और निराशा का लाभ उठा सकते हैं। इस कोरोना संक्रमण के दौरान यंग जनरेशन को इस तरह गंवा देना दुनिया सहन नहीं कर सकती है।
इस दौरान गुतेरस ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सुरक्षा परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तब जब युवा इस खतरे से पहले से ही बहुत से चैलेंजेजका मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने चौकन्ना कर देने वाले आंकड़े बताते हुए कहा कि हर पांच में से एक युवा पहले से ही शिक्षा, ट्रेनिंग या रोजगार से कोरा है। उन्होंने कहा कि सत्तासीन लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इन कुरीतियों और असफलताओं के बीच कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं। लोगों का राजनीतिक प्रतिष्ठानों और संस्थानों से भरोसा उठ रहा है। ऐसे सूरते हाल में कट्टरपंथी शक्तियों के लिए युवाओं को भटकाना सरल हो जाता है।
RANJANA