विश्व के अलकायदा सरगना ने मुस्लिमों को उकसाया
आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना अल-जवाहिरी ने एक वीडियो वायरल करके मुस्लिमों को पश्चिमी देशों पर हमला करने के लिए धमकाया है। उसने वायरल वीडियो में मुस्लिमों से कहा कि अमेरिका, यूरोप, इजराइल और रूस जैसे पश्चिमी देशों पर हमला करके उन्हें बर्बाद कर दो। जवाहिरी 9/11 आतंकी हमले की 18वींबरसी पर मुस्लिमों को संबोधित कर रहा था।
अल-जवाहिरी ने कहा, अगर तुम लोग जिहाद चाहते हो, तो पश्चिमी देशों की सेना को धीरे-धीरे खत्म करते रहें। अमेरिकन सैनिक आज पूर्व से पश्चिम तक पूरी दुनिया में हैं। जिसमें सभी काफिर हैं।उनके द्वारा भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है।’’
जवाहिरी का 33 मिनट 28 सेकंड का भाषण रिकॉर्ड किया गया। विडिओ को अलकायदा के ही अस-सहाब मीडिया फाउंडेशन ने जारी किया। जवाहिरी ने अपने भाषण में जिहादी रास्ता छोड़ने वाले उन लोगों की भी आलोचना की, जो ये कहते हैं कि 9/11 जैसे हमले नहीं होना चाहिए, क्योंकि इनमें आम नागरिक मारे जाते हैं।
इसी के साथ उसने बताया कि अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए हमले में 2983 लोग मारे गए थे। इसके पीछे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था। मई 2011 में लादेन को अमेरिका ने पाक के एबटाबाद में घुसकर मार दिया था।
अल-जवाहिरी 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद संगठन प्रमुख बना था। जवाहिरी मिस्र का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, वह अभी पाकिस्तान या अफगानिस्तान में छिपा हो सकता है।