विरोधी नेताओं के पास केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है: सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पटपड़गंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मयूर विहार फेज दो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी नेताओं के पास केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है और कुछ नहीं है तो, खबरों में बने रहने के प्रयास हो रहे है। पिछले छह साल के दौरान केंद्र सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। अब अनुच्छेद 370 और 35 ए इतिहास बन गया है। भारत में अब एक संविधान और एक प्रतीक है। प्रधानमंत्री के रूप में केंद्र में मजबूत नेतृत्व के कारण यह संभव हुआ है।
RANJANA