विपक्ष ने वोटबैंक बनाया, हमने योजनाएं बनाईं: सीएम योगी
विधानसभा के विशेष सत्र में एससी-एसटी आरक्षण को 10 और साल बढ़ाने के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. इसी दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हम गरीबों व पिछड़ों के लिए योजनाएं बना रहे हैं और विपक्ष वोट बैंक बनाने में जुटा है
योगी ने कहा उनकी सरकार आरक्षण बढ़ाये जाने का अनुमोदन करती है. संविधान में 126वां संशोधन के तहत विधायिका में 25 जनवरी 2020 तक ही आरक्षण का समय था. हमारी सरकार किसी जाति धर्म के लिए नहीं है. भारत के विकास के लिए यह प्रावधान है, जिससे सब एक साथ आगे बढ़ सकें.”
POSTED BY
RANJANA