विदेश से आए लोगों ने कोरोना को लेकर बढ़ाई चिंता: सीएम शिवराज सिंह चौहान
कोरोना वायरस प्रसार विदेश से लौटे नागरिकों से अधिक बढ़ गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी खबर मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उनसे संपर्क कर उनके स्वजनों के संक्रमित होने के भय को दूर करने की भी कोशिश की जा रही है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि पूरी सावधानी बरतें।
वही, उन्होंने विभिन्न् राज्यों में फंसे प्रदेश के नागरिकों की चिंता करते हुए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनकी चिंता करने का आग्रह किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के जो निवासी आपके राज्य में कोरोना के कारण फंसे हुए हैं, उनके रहने और खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही आपके राज्य के लोग, जो मध्य प्रदेश में हैं, उनकी चिंता हमारी सरकार करेगी।
RANJANA