विदेश में भारतीय मिशन में पहली महिला बनी विंग कमांडर अंजलि सिंह
देश के किसी भी सशस्त्र बल की पहली महिला अधिकारी विंग कमांडर अंजलि सिंह हैं, जिन्हें विदेश में भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के तौर पर नियुक्त किया गया है. तो वही अंजलि सिंह ने मास्को में 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे के रूप में भारतीय दूतावास में कार्यभार संभाला. उन्हें विदेश में किसी भी भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है.
सिंह भारतीय वायु सेना के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा से हैं और वहीँ आईएएफ ने इससे पहले तीन महिला अधिकारियों को लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर भी चुना था. तो वहीँ रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इससे पहले रक्षा अताशे पुरुष अधिकारी रहे हैं.
एयर अताशे की भूमिका जिस देश का वह प्रतिनिधित्व करता है और जिस देश में वह तैनात है उसके बीच रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण व खरीद में सहयोग प्रदान करने की होती है.