विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से हुई मुलाकात
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सप्ताहंत में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने बेल्जियम पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हुई बैठक में आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई, जिससे “भारत और यूरोपीय संघ दोनों को लाभ होगा”।
बता दे अगले महीने होने वाले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए वो यहां आए हैं।
RANJANA