विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रवाद पर दिया बयान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘न्यू इंडिया : टर्निंग टू रूट्स, राइजिंग टू हाइट्स’ विषय पर छठे इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव में कहा कि राष्ट्रवाद की ऊंचाई वर्तमान युग को परिभाषित करने वाली प्रमुखताओं में से एक है और राष्ट्रों को इसे लेकर ‘रक्षात्मक’ होने की आवश्यकता नहीं है। इसने स्वयं को अनेक भौगोलिक क्षेत्रों में बहुत से विविध रूपों में दिखाई दिया है, जिनमें कई दृष्टि लोकतांत्रिक मान्यताओं वाले हैं।’
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में वर्तमान राजनीति, चीन का उदय, ब्रेक्जिट इसके साफ़ दृष्टांत हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत का वैश्विक दृष्टिकोण पहले से कम नहीं, किन्तु अब अधिक वैश्विक हो गया है।
RANJANA