‘विदेशी पर्यटक’ बनकर आ रहा निकोबार द्वीप में प्लास्टिक
दुनिया के साफ-सुथरे तटों में से एक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ग्रेट निकोबार द्वीप के तटों पर प्रदूषण फैल रहा है. तो वहीँ ये प्रदूषण समुद्र में विदेशों से बहकर आने वाले प्लास्टिक की वजह से हो रहा है. निकोबार द्वीप के पांच तटों पर किए गए एक सर्वे में पता चला है कि उसके पांच बड़े तटों पर प्लास्टिक की मात्रा बढ़ रही है.
बता दे एक सर्वे में पता चला कि है कि तटों को प्रदूषित करने वाले प्लास्टिक ज्यादातर पड़ोसी देशों से समुद्र के रास्ते बहकर आ रहे हैं. निकोबार द्वीप पर सबसे ज्यादा प्लास्टिक प्रदूषण मलेशिया फैला रहा है. वहीँ निकोबार द्वीप पर मलेशिया से कुल 40.5 फीसदी, इंडोनेशिया से 23.9 फीसदी और थाईलैंड से 16.3 फीसदी प्लास्टिक कचरा बहकर आ रहा है. स्टडी करने वाले बीराजा कुमार साहू और बी. बास्कर ने बताया कि चीन, वियतनाम, म्यांमार, सिंगापोर, फिलीपींस, जापान और भारत भी प्लास्टिक प्रदूषण फैला रहे हैं लेकिन इनकी मात्रा कम है.
posted by : kritika