वित्त वर्ष में शेयर बाजार ने निवेशकों को पहुंचाई बड़ी हानि
वित्त वर्ष 2019-20 में शेयर बाजार में भारी गिराव के साथ इन्वेस्टर को 38 लाख करोड़ रुपये के लागभग नुकसान हुआ । वही, मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 23 प्रतिशत पंहुचा, संपूर्ण दुनिया के बाजारों की तरह घरेलू शेयर बाजार के लिए मार्च का महीना बहुत ही बेकार रहा। इस महीने सेंसेक्स 8,827.8 अंक नीचे आया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स वित्तवर्ष में 9,203.42 अंक लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 3,026.15 अंक प्रतिशत टूटा। बड़े स्तर शेयर बाजार में बेच देने से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण वित्त वर्ष के दौरान 35,59,954.42 करोड़ रुपये घटकर 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये रह गया। इसी के साथ बाजार के लिए मार्च का महीना बहुत बेकार रहा। महीने के दौरान सेंसेक्स 8,828.8 अंक नीचे आया। इसकी वजह कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए संपूर्ण दुनिया में ‘लॉकडाउन का होना है। इसके चलते वैश्विक मंदी की शंका बढ़ी है।
RANJANA