वित्त मंत्री ने खाताधारकों के लिए दिया बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों से मुलाकात की तो वहीँ बैंक के ग्राहक मुंबई में भाजपा कार्यालय के बाहर जुटे थे। साथ ही 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में सीतारमण मुंबई पहुंचीं तभी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएमसी बैंक के ग्राहकों की जरूरतों और परेशानियों के बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बताया जाएगा। वहीँ आरबीआई से अपील की जाएगी कि खाताधारकों को जल्द रकम निकासी की छूट दी जाए।
बता दे आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिए रकम निकासी की सीमा 25 हजार रुपए तय कर रखी है। ग्राहक लिमिट बढ़ाने और पूरी रकम निकालने की छूट देने की मांग कर रहे हैं।
posted by : kritika