वित्त मंत्रालय ने 7.5 करोड़ किसानों को जारी किए 14,946 करोड़ रुपये
वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को खाद्यान्न के रूप में फ्री राशन दिया गया है। इसी के साथ ही वितरण के लिए 3,985 मीट्रिक टन दलहन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त देश के 7.47 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत पहली किस्त के रुप में 14946 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
वित्त मंत्रालय के सचिव राजेश मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज कोतीव्रता से लागू करने के लिए उच्च स्तर पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पैकेज से 29,352 करोड़ रुपये का नकद समर्थन दिया है।
97.8 लाख गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबो को दिए हैं। 2.1 लाख ईपीएफओ सदस्यों ने ऑनलाइन 510 करोड़ रुपये निकाले हैं।19.86 करोड़ महिलाओं को जनधन खाते में 9930 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। 2.82 विधवा, दिव्यांग और वृद्घाश्रम के बुजुर्गों को 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। 2.17 करोड़ इमारत इत्यादि निर्माण कार्य के रजिस्ट्रेड मजदूरों को 3071 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।
RANJANA