वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश हुआ लागू: दिनेश शर्मा
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचा रखा है. वही, मोदी सरकार ने इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू कर रखा है. इस दौरान कॉलेज, स्कूल, क्लब, बाजार और मॉल सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर मायूसी छायी है. बड़ी संख्या में लोगों का काम बंद हो गया है और लोग घरों में जकड़े हैं.
इस खतरे ने छात्रों और उनके अभिभावकों की दिक्क़ते भी बढ़ा दी हैं. इसलिए अब यूपी की योगी सरकार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए कई फैसले लिए हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसकी खबर दी. उन्होंने जानकारी दी है कि वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसी के साथ ही सभी विद्यालयों को कहा गया कि वो एक महीने से ज्यादा का शुल्क एक साथ जमा न कराएं. उन्होंने कहा कि 2020-21 सत्र में विद्यालयों को फीस न बढ़ाने के आदेश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स को पूरा कराया जा रहा है. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू किया जाएगा. विश्व विद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षाएं 3 मई के बाद 15 दिन के मध्यान्तर में शुरू कराई जाएंगी.
RANJANA