विजय माल्या शराब कारोबारी को दिवालिया घोषित करने के लिए 12 भारतीय बैंकों ने लंदन की अदालत में याचिका लगाई है। सूत्रों के अनुसार, बैंकों के वकील मार्सिया शेकरडेमियन ने कहा कि माल्या पर 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज है, उसने अभी तक कोई भुगतान नहीं किया।
POSTED BY
RANJANA