वारिस पठान के विवादित बयान का उरुशा राणा ने किया समर्थन

एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए के विरोध में आयोजित हुई एक जनसभा के दौरान कहा, 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी पड़ेंगे। ये याद रखना। आजादी हमारा हक और इसे छीन कर लेंगे, लेकिन इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा ने उनके बयान का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इससे बिल्कुल सहमत हूं। क्योंकि आजादी हमारा हक है और कोई हमसे आजादी छीन नहीं सकता है।

 

RANJANA

One thought on “वारिस पठान के विवादित बयान का उरुशा राणा ने किया समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *