वाराणसी डीएम ने कालाबाजारी को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए किये गए लॉकडाउन में दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सब्जियों और खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने की शिकायतें सामने आ रही हैं. इस दौरान वाराणसी में चोरबाजारी के खिलाफ वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वंय ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. वही, जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा तो कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे. तत्काल इन दुकानदारों को डीएम और एसएसपी के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया है.

वही, डीएम और एसएसपी चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादा कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेच रहे थे. इसी बीच पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *