वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार किया एयर पॉल्यूशन कंट्रोलर
चंडीगढ़ के दो दोस्त मनोज जेना और नितिन आहलूवालिया ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एयर पॉल्यूशन कंट्रोलर बनाकर तैयार किया है। आपको बता दे इसका नाम क्षल् रखा है। यह एक संस्कृत शब्द है इसका मतलब टू क्लीन होता है। इसे बनाने में तीन साल में लगे। 30 लाख रुपए लागत आई। 2017 में प्रोडक्ट बनकर तैयार हुआ।
इसको बनाने के लिए एग्जॉस्ट फैन, पाइप, सेंसर, बैटरी, बकेट आदि का इस्तेमाल किया है। 800 स्क्वायर फीट के लिए बने इस सिस्टम की लंबाई 21 फीट व चौड़ाई 2 फीट है। यह सिस्टम जगह के अनुरूप बड़ा या छोटा हो सकता है। इसका टेस्ट चंडीगढ़ पॉल्यूशन टेस्टिंग लेबोरेटरी ने लिया जो सफल रहा
POSTED BY
RANJANA