वर्ल्ड बैंक ने दिया भारत को झटका, विकास दर का अनुमान घटाया
आर्थिक मंदी के बीच भारत को विश्व बैंक से एक और झटका मिला है जिसमे भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 6 फीसदी कर दी है.
वहीँ साल 2018-19 में भारत की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी रही थी. हालांकि साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस के लेटेस्ट एडिशन में विश्व बैंक ने ये भी कहा कि साल 2021 में भारत ग्रोथ रेट को 6.9 फीसदी फिर से रिकवर कर सकता है.
तो वहीँ विश्व बैंक ने कहा है कि लगातार दूसरे साल भारत की आर्थिक विकास दर की रफ्तार गिरी है. 2017-18 में यह 7.2 फीसदी थी, जो 2018-19 में घटकर 6.8 फीसदी हो गई. वहीँ मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज बढ़ने से इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ बढ़कर 6.9 फीसदी हो गई जबकि एग्रीकल्चर और सर्विस सेक्टर में ग्रोथ 2.9 फीसदी और 7.5 फीसदी तक रही है.
posted by : kritika