वरिष्ठ पुलिस ने तीन आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
ग्रांड इन होटल वैशाली में जुआरियों को बिना कार्रवाई के छोड़ने और उनसे बरामद करीब 12.20 लाख रुपये हड़पने के मामले में आरोपित इंदिरापुरम थाना के पूर्व प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप कुमार और सचिन पर 25-25 हजार रुपये के इनामी घोषित हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने तीनों आरोपितों पर इनाम घोषित किया है।
बता दे इसकी विवेचना साहिबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राकेश कुमार मिश्र कर रहे हैं। उन्होंने मामले से जुड़े होटल मालिक, प्रबंधक व कर्मचारियों से पूछताछ की। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने तीनों आरोपितों पर इनाम घोषित कर दिया।
POSTED BY
RANJANA