लोग संघ को राजनीतिक कहते हैं: भैयाजी जोशी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने माधव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती के अवसर पर कहा, “क्या राष्ट्र और देश के बारे में सोचना कूटनीति करना है अगर देश की सीमा के बारे में सवाल हैं, तो क्या देश का आम आदमी इसके बारे में नहीं सोचेगा” उन्होंने कहा लोग संघ को राजनीतिक कहते हैं, लेकिन संघ ने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा और इसकी आगे भी कोई संभावना नहीं है,
RANJANA