लोगों को लॉकडाउन से रोजाना सुबह 4 घंटे तक राहत दी जाएगी: सीएम अमरिंदर
पंजाब में कोरोना वायरस महामारी के 320 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वही, 19 लोगों की मृत्यु भी हुई है. भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान पंजाब में कोरोना संक्रमण के संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बड़ी घोषणा की है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को कर्फ्यू से प्रतिदिन सुबह 4 घंटे तक आराम दी जाएगी. इसी के साथ ही सभी दुकानें खुलेंगी और लोग खरीदारी कर पाएंगे. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लॉकडाउन में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने कर्फ्यू को 2 और सप्ताह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
RANJANA