लोकसभा में बना कंट्रोल रूम, कोरोना संक्रमण पर रखी जाएगी निगरानी
भारत में कोरोना संक्रमण का विस्तार तीव्र गति से बढ़ रहा हैं. इस कोरोना संक्रमण पर संसद भवन से भी निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में लिए गए फैसले के अनुसार लोकसभा में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके द्वारा कोरोना संक्रमण पर जनता की मदद के लिए सांसदों, विधायकों और सामान्य जनता का संपर्क बनाए रखना है.
ओम बिरला की पीठासीन अधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई वार्ता पर विस्तृत बातचीत की गई थी. इस बीमारी के कारण आम जनता को सहायता पहुंचाने के लिए देश में सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के योगदान पर बातचीत की गई थी. इसी के साथ ही ओम बिरला ने इस बात पर बल दिया था कि संसद और राज्य विधानमंडल कार्यपालिका के साथ खड़े हैं. सांसद, विधायक और विधान सभा परिषद के सदस्य इस घातक महामारी को फैलने से रोकने के राष्ट्रीय प्रयासों में सही योगदान दे रहे हैं.
RANJANA