लॉकडाउन दिशानिर्देशों का कठोरता से करें पालन: केंद्र
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे सभी कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से लड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों का कठोरता से पालन करें और उसका उल्लघंन कहीं भी ना करें। इस दौरान राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख शासन सचिवों से वार्ता में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया कि कुछ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे आदेश जारी कर रहे हैं, जो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय के माध्यम से लागू गाइडलाइन के मुताबिक नहीं है।
इसी के साथ ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी मुख्य सचिवों को एक लेटर लिखा है और केरल के मुख्य सचिव को एक अलग पत्र भेजा गया है, जिसमें किसी भी तरह से लॉकडाउन गाइडलाइन को कम नहीं करने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से ये कठोर निर्देश केरल में लॉ़कडाउन दिशानिर्देश में अतिरिक्त छूट देने के बाद आया है।
RANJANA