लॉकडाउन को लेकर हम लोग पूर्ण तरीके से प्रतिबद्ध हैं: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के स्टूडेंट्स के विषय को लेकर साफ़-साफ़ कहा है कि उन्हें वापस बुलाने का हमारा का कोई अभिप्राय नहीं है. इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ हुई मैराथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि यदि कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने की कार्यविधि शुरू की जाए तो भारत में लॉकडाउन का परिहास बन जाएगा.
बैठक के दौरान नीतीश ने कहा कि पिछले दिनों कोटा से कुछ छात्र वापस बिहार आए तो बॉर्डर पर जांच करके उन्हें उनके घर भेजने का प्रबंधकिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोई कहे कि कोटा में जो लोग हैं उनको फिर बुलवा लिया जाए और देश के हर कोने में भी जो लोग फंसे हुए हैं, यदि उनके कहने पर सभी राज्य उन्हें बुलाने लगे तो लॉकडाउन का मजाक बन जाएगा. हम लोग लॉकडाउन को लेकर पूर्ण रूप से सुपुर्द हैं. सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सबको इस घातक बीमारी से बचा सकती है. नीतीश कुमार पर कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस बुलाने को लेकर प्रेशर बढ़ता जा रहा है. वही, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि जब यूपी सरकार अपने छात्रों को बस भेज कर वापस बुला सकती है तो फिर बिहार सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है|
RANJANA