लॉकडाउन’ के चलते भी इंटर्नशिप करने वालों को मिलेगा पैसा: सरकार
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिये लागू बड़े प्रबंधों के दौरान सभी प्रतिष्ठान अप्रेन्टिस को पूरा मानदेय का भुगतान करेंगे. सूत्रों के अनुसार, सभी प्रतिष्ठान निर्दिष्ट और वैकल्पिक दोनों ही कामकाज में लगाये गये अप्रेन्टिस को पूरा मानदेय का भुगतान करेंगे. बता दे इस समय देश में 24,884 प्रतिष्ठन हैं जिनसे 2.42 लाख अप्रेन्टिस जुड़े हैं. राष्ट्रीय अप्रेंटिस संवर्धन योजना से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन अवधि के लिए सरकार द्वारा एनएपीएस के तहत प्रतिष्ठानों को मानदेय की वापसी कर दी जाएगी.
RANJANA