लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना से निपटने के लिए 23 मार्च से लॉकडाउन किया गया. इसके तहत गाजियाबाद में भी लॉकडाउन लागू है. वही, गाजियाबाद में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कई जिलों की तरह इसका उल्लंघन किया गया. इसी दौरान गाजियाबाद में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 200 लोगों के चालान काटे गए.
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी थानों और राजपत्रित अधिकारियों को पूर्ण लॉकडाउन का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा था यदि कोई भी व्यक्ति आदेश को नहीं मानता है तो उस पर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
RANJANA