लॉकडाउन का उंल्लघन करने पर 3950 से अधिक लोग गिरफ्तार: गुजरात

देश में कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराने के लिए गुजरात पुलिस व आरएएफ के जवान कटिबद्धता से खड़े हैं। वही, शहर की गलियों व सड़कों पर युवक मैच खेलते हैं या फ्लैट की छतों पर लोग समूह में कैरम,खेल रहे हैं। तो ऐसे लोगों पर पुलिस अब ड्रोन से जांच करने लगी तो अहमदाबाद के लोगों में ड्रोन का भय बैठ गया। इसी दौरान प्रदेश में ऐसे करीब 340 से अधिक मामले दर्ज किए और 3950 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने 8710 से अधिक वाहनों को भी जब्त किया है।

इसी के साथ मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने लोगों से कई बार आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की जनता के नाम का किए गए आग्रह पालन करें तथा घरों से बाहर न निकलें। महिला, पुरुषों व युवकों ने इसका उंल्लघन करते हुए कभी राशन, दूध तो कभी फल व सब्‍जी के बहाने टहलने निकलने लगे। गुजरात पुलिस ने अब बिना काम घर से बाहर निकलने वालों पर भी कड़ी करवाई करनी शुरू कर दी है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *