अमित शाह ने दी सौगात, लेह लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्र में -33 डिग्री तापमान में भी नहीं जमेगा
सर्दियों के मौसम में ट्रक चालकों को अब डीजल जमने की समस्याए नहीं आएगी। रिफाइनरी ने बिना कोई नया प्लांट लगाए विंटर ग्रेड डीजल तैयार किया है। यह डीजल लेह लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्र में -33 डिग्री तापमान में भी नहीं जमेगा।
आपको बता दे विंटर ग्रेड डीजल एक सप्ताह में ही तैयार किया गया है। एक सप्ताह में एक लाख लीटर विंटर डीजल बना कर नया कीर्तिमान बनाया है। खास तरह के इस डीजल की लांचिंग कराने का कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लांच किया है।
POSTED BY
RANJANA