लियोनल मेसी ने गोल्डन शू जीतने की लगाई हैट्रिक
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने गोल्डन शू हासिल करने की हैट्रिक लगा दी है। वहीँ बुधवार को यूरोपियन चैंपियनशिप में सर्वाधिक गोल करने की वजह से छठी बार लियोनल मेसी को गोल्डन शू मिला तो वहीँ बार्सिलोना के स्ट्राइकर मेसी ने पिछले सत्र में सर्वाधिक 36 गोल किए थे, जिसकी वजह से उन्हें लगातार तीसरी बार गोल्डन शू हासिल हुआ।
बता दे की 32 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कायलियन एमबापे से तीन गोल ज्यादा किए। एक कार्यक्रम में मेसी के बेटे थिएगो और माटियो ने अपने पिता को गोल्डन शू दिया। इस मौके पर अर्जेटीनी दिग्गज की पत्नी एंटोनेला रोकुजो और उनके साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और जॉर्डी अल्बा भी मौजूद थे।
POSTED BY : KRITIKA