लिम्का बुक में दर्ज हुई एक यूनिक सर्जरी
ओडिशा के कंधमाल जिले के रहने वाले सिर से जुड़े दो भाइयों जग्गा और कालिया की कामयाब सर्जरी को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। बुक के 2020 के संस्करण में इसे देश में अपनी तरह के पहले ऑपरेशन के रूप में जगह दी गई है। वहीँ ऑपरेशन 125 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया था।
बता दे न्यूरोसर्जन प्रोफेसर अशोक कुमार महापात्रा और डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने ऑपरेशन दो हिस्सों में पूरा किया जिसमे पहली सर्जरी 28 अगस्त 2017 और दूसरी इसी साल 25 अक्टूबर को हुई। पहली सर्जरी के वक्त दोनों बच्चों की उम्र 28 महीने थी।
साथ ही प्रो. महापात्रा ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। कपाल से जुड़े बच्चों की यह भारत की पहली सर्जरी थी। इस सर्जरी की बड़ी विशेषता यह भी थी कि इसमें एम्स की वेन बैंक से नस लेकर कालिया के सिर में लगाई गई थी, क्योंकि दोनों बच्चों के सिर में एक ही नस थी।” आगे कहा की “यह वेन ग्राफ्टिंग की दुनिया में पहली सर्जरी थी। ”
POSTED BY : KRITIKA